स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को भारत में मनाया जाता है, ताकि 1947 में देश को ब्रिटिश शासन से मिली आज़ादी को स्मरण किया जा सके। यह गर्व, स्मरण और एकता का दिन है। इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, राष्ट्रगान गाया जाता है और प्रेरणादायक भाषण होते हैं। पूरे देश में स्कूलों, कार्यालयों और समुदायों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत, परेड और ध्वजारोहण के आयोजन होते हैं।
यह अवसर हमें महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह जैसे असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने आज़ादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। यह हमें देश की प्रगति, एकता और अखंडता के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। स्वतंत्रता दिवस केवल हमारे अतीत का उत्सव नहीं, बल्कि लोकतंत्र, समानता और न्याय के मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का संकल्प भी है।
Click on image for quiz attempt
***WRITE YOUR NAME, CLASS AND SCHOOL NAME AS : [ RAM YADAV 6A KVNO1 INDORE S-2] IN NAME FIELD *** |
No comments:
Post a Comment